The first T20 match between India vs Sri Lanka may not have benefited the batsmen but the bowlers certainly got the advantage. Let us tell you that both fast bowler Bhuvneshwar Kumar and spin bowler Yuzwinder Chahal have taken a long jump in the ICC T20 bowlers' rankings. In this list, Bhuvneshwar is at 16th place while Yuzvindra is at 21st place. In bowling, not a single Indian bowler could find a place in the top 10 list of T20. Today if Bhuvi bowls well, then perhaps he can become the bowler of India who can come in the top 10 list of T20.
भारत बनाम श्रीलंका के बीच हुए पहले टी 20 मुकाबले से बल्लेबाज़ों को हो न हो मगर गेंदबाज़ों को ज़रूर फायदा मिला। बता दे की तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार और फिरकी गेंदबाज़ यूज़विंदर चहल दोनों ने ही ICC की टी20 गेंदबाज़ों की रैंकिंग लम्बी छलांग मारी है। इस लिस्ट में भुवनेश्वर 16वें स्थान पर है वही युजविन्द्र 21वें स्थान पर। गेंदबाज़ी में टी20 की टॉप 10 लिस्ट में एक भी भारतीय गेंदबाज़ स्थान प्राप्त नहीं कर पाए। आज अगर भुवि अच्छी गेंदबाज़ी करते है तो शायद वो भारत के गेंदबाज़ बन सकते है जो टी20 की टॉप 10 लिस्ट में आ जाये।
#IndvsSL #IndvsSLT20 #BhuvneshwarKumar